भोपाल में सिलेंडर ब्लास्ट : मैरिज गार्डन में 10 सिलेंडर दगे, कई घरों में फैली आग

भोपाल। राजधानी भोपाल के भानपुर क्षेत्र में सोमवार रात रिहायशी क्षेत्र में संचालित हाे रहे एक अवैध मैरिज गार्डन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ, जिससे आसपास की कॉलोनियों में अफरा-तफरी मच गई। जोरदार धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई।

भोपाल में सिलेंडर ब्लास्ट से फैली दहशत

घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 की है। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका। बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह गार्डन पिछले दो साल से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी और मोहाली खेजड़ा के रहवासी पहले भी इसके खिलाफ शिकायत कर चुके थे।

लोगों का आरोप है कि यहां चुपचाप सिलेंडर की रिफिलिंग का काम होता था और बार-बार आग लगने जैसी घटनाएं होती रही हैं। यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी। पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की। लोगों ने गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं प्रदीप शर्मा नाम के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि गार्डन का सारा कचरा पास के खेत में फेंका जाता है, जिससे बदबू और गंदगी फैलती है। अब लोग चाहते हैं कि इस गार्डन को हमेशा के लिए बंद किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?