कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस, परिजनों में रोष

बिजनौर, धामपुर। धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर कार की टक्कर से साइकिल सवार सोनू वाल्मिकी (37 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम सरकथल साहनी निवासी सोनू स्योहारा मार्ग स्थित एक निजी स्कूल में काम करता था। सोनू साइकिल पर सवार होकर धामपुर से गांव जाने के लिए निकला। तभी मुरादाबाद की ओर जा रही एक कार ने साइकिल सवार सोनू को टक्कर मार दी। हादसे में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोगों को भी चोट आई है। लेकिन कार सवार पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से जा चुके थे।

मृतक के पिता गुड्डू ने बताया कि उनके दो बेटों में से सोनू बड़ा बेटा था। मृतक सोनू दो पुत्रों का पिता था। जवान बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुरादाबाद मार्ग पर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार से टक्कर के बाद कार सवार मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। कार के अगले- पिछले शीशे पर आरएसएस लिखा हुआ है। जिला प्रभारी संजय जैन के द्वारा जानकारी करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक धामपुर ने बताया कि पुलिस कार स्वामी और कार सवार लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल