बस्ती में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान : छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की दी गई जानकारी

बस्ती। साइबर सुरक्षा जागरूकता व यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह और उनकी पुलिस टीम द्वारा कैलेवरी आइडल स्कूल महूघाट छात्र एंव छात्राओं को जागरूक किया गया।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना हर्रैया की साइबर टीम के का0योगेश यादव, का0राजेश यादव व अन्य द्वारा कैलवरी आइडियल स्कूल महूघाट में छात्र एवं छात्राओं व वहां उपस्थित शिक्षकों को घटित हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम के संदर्भ में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए विशेष रूप से फिशिंग,ओटीपी, यूपीआई, क्यूआर कोड स्कैन, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन लॉटरी स्कैम आदि के माध्यम से धोखाधड़ी पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930, वेबसाइट *www.cybercrime.gov.in के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । इसके अलावा यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए स्थानीय थाने का सीयूजी नंबर 9454403112 भी प्रदान किया गया। इन नंबरों के उपयोग के बारे में जानकारी दिया गया । ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें