
नई दिल्ली : जिले की साइबर पुलिस ने डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला के नेतृत्व में एक साइबर फ्रॉडस्टर को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम पर खुद को तांत्रिक (आध्यात्मिक हीलर) बताकर लोगों को ठग रहा था। आरोपी राहुल, झुंझुनू (राजस्थान) का रहने वाला है। उसने एक फर्जी वेबसाइट और इंस्टाग्राम अकाउंट @AGHORI_JI_RAJASTHAN के ज़रिए लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह बुरी आत्माओं को हटाकर उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं का समाधान कर सकता है।
मामला तब सामने आया जब चाणक्यपुरी, नई दिल्ली निवासी मनिषा नवीन जिलोया ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से उन्हें डराकर राशि वसूली गई। आरोपी ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके घर में आत्माएं हैं और विशेष यज्ञ-पूजा के लिए ₹1,14,000 की मांग की। भुगतान करने के बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया।
शिकायत के आधार पर एफआईआर नंबर 25/2025, दिनांक 06.09.2025 को साइबर थाना, नई दिल्ली जिले में दर्ज की गई। पुलिस टीम ने आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट, मोबाइल नंबर और बैंक लेनदेन का पता लगाया। जांच में पता चला कि भुगतान कई खातों में किया गया था, जिनमें से अधिकांश आरोपी के परिवार के नाम पर थे। आरोपी लगातार स्थान बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर उसे झुंझुनू, राजस्थान में ट्रेस किया गया।
09.10.2025 को झुंझुनू में दबिश देकर राहुल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट और वेबसाइट के माध्यम से लोगों को भावनात्मक और व्यक्तिगत समस्याओं का डर दिखाकर ठगता था। उसने यह भी बताया कि वह इंस्टाग्राम रील्स को पेड एडवर्टाइजमेंट के जरिए प्रमोट करता था ताकि अधिक लोगों को आकर्षित कर सके।
आरोपी की पुलिस हिरासत में जांच जारी है। उसके मोबाइल, सिम कार्ड और बैंक खातों को भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) को भेजा जा रहा है ताकि अन्य शिकायतों और मामलों से मिलान किया जा सके। जांच में यह भी सामने आया कि अब तक आरोपी ने इसी तरीके से 50 से अधिक लोगों को ठगा है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, तीन चेक बुक और एक फर्जी वेबसाइट जब्त की है।
आरोपी राहुल 20 वर्ष, निवासी झुंझुनू, राजस्थान है।