ADCP की पत्‍नी से साइबर ठगी : लखनऊ पुल‍िस ने झारखंड से 3 अभियुक्तों को दबोचा

लखनऊ । वजीरगंज पुलिस ने झारखंड के देवघर से एपीके फाइल बनाकर ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर ल‍िया है। इन जालसाजों ने एडीसीपी पश्चिमी धनंजय सिंह की पत्नी से 99 हजार 500 रुपये की ठगी की थी। यह घटना साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को दर्शाती है, जिसमें ठगी करने के लिए जालसाजों ने विभिन्न तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल किया।

लखनऊ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, खासकर तब जब एडीसीपी की पत्नी से 99 हजार 500 रुपये की ठगी की गई। आरोपितों ने एपीके फाइल के माध्यम से बैंक डिटेल्स चुराने और ऑनलाइन ठगी करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग किया।

साइबर क्राइम सेल और वजीरगंज पुलिस द्वारा झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों ने ठगी का तरीका झारखंड के जामताड़ा से सीखा था। इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि‍ आरोपित एपीके फाइल के जरिए आरोपित बैंक खाते की यूपीआई आईडी, नेट बैंकिंग डिटेल और ओटीपी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद आधार कार्ड, एम आधार एप और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर लेते थे।

यह घटना इस बात का संकेत देती है कि साइबर अपराधी आजकल बहुत ही sophisticated तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नए तरीकों से हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें