साइबर क्राइम : टेलीग्राम पर आया मैसेज… खोलते ही महिला ने गवां दिए 11 लाख

जोधपुर । शहर के महामंदिर स्थित बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ शातिरों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 11 लाख की ठगी कर ली। पीडि़ता ने अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। उसे टेलीग्राम एपे पर संदेश मिला जिसमें उसे टास्क पूरा करने के नाम पर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

मामले के अनुसार महामंदिर बीजेएस कॉलोनी की रहने वाली समिता साक्षी पत्नी शिवेंदु सिन्हा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम ऐप का मैसेज आया था। तब उसे टास्क बेस्ड काम दिया गया। पहला टास्क पूरी करने के बाद शातिरों ने 23 जनवरी को 210 रुपए दिए। उसके बाद 1110 रूपए ट्रांसफर करने को कहा ये बोलकर कि उसे 1643 रूपए मिलेगे।

बाद में उन्होंने धीरे धीरे पैस इंवेस्ट करने को बोला और धमकी दी कि एक भी टास्क नहीं करने पर अपने सारे पैसे खो दूंगी। टास्क करते समय उन्होंने कहा कि एक जगह मैने गलती कर दी जिसके कारण लाखों की पेनल्टी लगेगी। पेनल्टी नहीं भरने पर एक रुपया नहीं मिलेगा। ये कहकर धीरे धीरे कुछ ना कुछ बहाने से 11 लाख लगभग की धोखाधड़ी कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल