साइबर क्राइम : पुलिस ने ठगों से वापस कराये पैसे, साइबर अपराधियों के विरुद्ध चल रहा विशेष अभियान

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण/नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा आवेदक सूरज मौर्या पुत्र स्व0 विरेन्द्र मौर्या निवासी सिन्धौरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के द्वारा प्रेषित आनलाईन प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में आवेदक द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना मेरी जानकारी के मेरे खाते से 5000/- रुपये का फ्राड कर लिया गया है।

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ( cybercrime.gov.in ) के माधय्म से आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी । कार्यवाही के क्रम मे जनपद सोनभद्र की साइबर सेल टीम द्वारा एनसीआरपी पोर्टल का अवलोकन करके आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक शाखा से जरिये ईमेल/पत्राचार करके 26 जनवरी को आवेदक कैलाश महतो उपरोक्त का फ्राड हुआ 5000/- रुपये उनके मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया।

आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ साथ साइबर पुलिस थाना के अधिकारी/ कर्मचारीगण की अत्यंत प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर