वृंदावन में साइबर ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

  • नाबालिग किशोरियों व महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे

Vrindavan , Mathura : धार्मिक नगरी वृंदावन की छवि को धूमिल करने वाले एक संगठित साइबर ब्लैकमेलिंग गिरोह का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरियों एवं महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर धन वसूलने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वीडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने से शहर की प्रतिष्ठा पर आंच आ रही थी, जिससे पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मोक्षधाम के समीप छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रिंस ठाकुर, राहुल और पवन बताए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वीडियो के माध्यम से पीड़िताओं और उनके परिजनों को डराकर उनसे मोटी रकम की मांग करते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

इस कार्रवाई में अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक अभय शर्मा, उप निरीक्षक विकास शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और घटनाओं की भी गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें