Cyber Awareness : अक्षय कुमार ने बेटी से जुड़ा साइबर क्राइम अनुभव साझा कर सबको किया सतर्क

नई दिल्ली : मुंबई में साइबर जागरूकता माह (Cyber Awareness Month) अक्टूबर 2025 का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में हुआ।

इस दौरान अक्षय कुमार ने मंच से अपनी बेटी के साथ जुड़े एक साइबर क्राइम अनुभव को साझा किया और कहा कि बच्चों को साइबर सुरक्षा की शिक्षा स्कूल स्तर पर विषय के रूप में पढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस से इसकी विशेष रूप से अपील की।

अक्षय कुमार ने कहा—
“कुछ महीने पहले मेरी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी। खेल खत्म होने पर उसे मैसेज मिला—‘बहुत अच्छा खेला।’ इसके बाद पूछा गया, ‘तुम कहां रहती हो?’ मेरी बेटी ने लोकेशन भी बता दी। कुछ दिन बाद एक और मैसेज आया—‘मेल हो या फीमेल?’ जिसका उसने जवाब दिया। फिर उस शख्स ने अश्लील तस्वीरों की डिमांड कर दी। सौभाग्य से मेरी बेटी ने तुरंत ये बात अपनी मां को बता दी।”

अभिनेता ने कहा कि हर बच्चा अपनी परेशानी परिवार से शेयर नहीं कर पाता, और इसी तरह की घटनाएं साइबर अपराध की शुरुआत बनती हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जैसे बच्चों को गणित और इतिहास पढ़ाया जाता है, वैसे ही डिजिटल वर्ल्ड की सुरक्षा और साइबर जागरूकता भी अनिवार्य पढ़ाई का हिस्सा होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी 12 वर्षीय बेटी नितारा को हमेशा मीडिया और पब्लिक अटेंशन से दूर रखते हैं। वे कभी-कभार ही सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें साझा करते हैं और ज्यादातर मौकों पर उनकी पहचान छिपाकर रखते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें