x पर साइबर अटैक! Elon Mask ने कहा- यूक्रेन ने ‘एक्स’ की रोकी सेवाएं

Elon Musk : सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ। कई घंटे तक एक्स के उपयोगकर्ताओं को सेवा में व्यवधान का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपना बयान जारी किया और यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगा दिया। एलन मस्क ने कहा कि एक्स पर साइबर अटैक हुआ है और ये अटैक यूक्रेन ने किया है।

एलन मस्क ने कहा कि एक्स पर साइबर अटैक “यूक्रेन क्षेत्र” से उत्पन्न IP ऐड्रेस से किया गया था। उन्होंने इस हमले को अत्यंत संगठित और संसाधन-संपन्न बताया, जिसमें एक बड़ा समन्वित समूह या कोई राष्ट्र शामिल हो सकता है। उन्होंने सीधे तौर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर शक किया। एलन मस्क के विशेषज्ञों ने उन्हें जानकारी दी कि यूक्रेन ने एक्स पर साइबर हमला किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई