
Pune Yavat Violence : पुणे जिले के दौंड तालुका के यवत गांव में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएँ हुईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
हिंसा में कई दुकानें और वाहन जला दिए गए। स्वप्निल आदिनाथ कदम नाम के एक बेकरी मालिक ने बताया कि उनकी बेकरी को भी भीड़ ने निशाना बनाया और पूरी तरह जला दिया। उन्होंने कहा कि उनका या उनके मुस्लिम कर्मचारियों का आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उनकी बेकरी पर हमला किया गया।
कदम ने बताया कि भीड़ ने उनकी बेकरी पर पत्थर फेंके, छतें उखाड़ीं और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे उनकी पूरी बेकरी जलकर राख हो गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन उपद्रवियों की तलाश जारी है।
मीडिया से बात करते हुए कदम ने कहा, “मेरी बेकरी में उत्तर प्रदेश से आए कुछ मुस्लिम वर्कर काम करते हैं। सुबह एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव फैल गया। कहा गया कि किसी मुस्लिम युवक ने पोस्ट की थी। पास में ही एक मस्जिद है, जो मेरी बेकरी से 150-200 मीटर की दूरी पर है। पोस्ट पर भड़के हुए ग्रामीणों की भीड़ उसी मस्जिद की ओर जा रही थे, तभी किसी ने अफवाह फैलाई कि मेरी बेकरी भी मुस्लिमों की है।”
उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद भीड़ ने बेकरी को निशाना बनाया, भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक से न तो मेरा न ही मेरे मुस्लिम कर्मचारियों का कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके भीड़ ने हमला कर दिया। बेकरी पर पत्थर फेंके गए, टीन की छतें उखाड़ दी गईं और कुछ ज्वलनशील पदार्थ अंदर डालकर आग लगा दी गई। हमारी पूरी बेकरी जलकर राख हो गई।”
यह भी पढ़े : इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड! यात्री को आया था पैनिक अटैक तो दूसरे ने जड़ दिए थप्पड़