CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन जल्द, NTA ने लॉन्च की नई वेबसाइट, जानें कहां करें आवेदन

लखनऊ डेस्क: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 के लिए एक नई वेबसाइट लॉन्च की है। जल्दी ही परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है, और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू हो सकती है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। छात्र अब 12वीं में पढ़े गए विषयों के अलावा अन्य विषयों से भी परीक्षा दे सकेंगे, और सफल होने पर संबंधित विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकेंगे।

नई वेबसाइट का पता cuet.nta.nic.in है, जहां से छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर कोई समस्या आती है, तो संबंधित हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी उपलब्ध हैं। इस बार आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और एचडीएफसी बैंक के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके अलावा, वेबसाइट पर केंद्रीय, राज्य, निजी और अन्य सरकारी विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी दी गई है, जो CUET UG 2025 में भाग लेंगे।

CUET UG 2025 में क्या नया है?

यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार के अनुसार, विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों के बाद CUET UG इस बार एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो पहले के हाइब्रिड मोड से अलग होगी। इसके अलावा, 12वीं के विषयों से अलग अन्य विषयों में भी परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा, जिससे छात्रों को अधिक विकल्प मिलेंगे।

विषयों में कमी

यूजीसी ने यह भी घोषणा की है कि CUET UG में अब विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी जाएगी। कुछ विषयों को हटा दिया गया है, और जिन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के अंकों के आधार पर होगा।

परीक्षा की भाषाएं

CUET UG 2025 परीक्षा 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित होगी: असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, और उर्दू।

अधिसूचना जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। सफलता पाने वाले छात्र डीयू, जेएनयू, बीएचयू और अन्य केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें