
CUET Exam Guidelines: देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए CUET (Central University Entrance Test) की परीक्षा 13 मई 2025 से प्रारम्भ हो गयी है, 13 से 16 मई तक देश के विभिन्न सेंटर्स पर कई पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। CUET के तहत सेंट्रल यूनिवर्सिटीज जैसे बीएचयू, जेएनयू, डीयू, जामिया के अलावा प्रदेशों के कुछ विश्वविद्यालय और पार्टनर इंस्टीट्यूट्स के लिए भी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। ये परीक्षा को कंडक्ट करने की जिम्मेदारी NTA (National Testing Agency) को दी गयी है। NTA इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करती है। ये परीक्षा देश के साथ-साथ कुछ विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम में मिले स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को सेंट्रल, स्टेट और पार्टनर यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य संस्थाओं में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए छात्रों के लिए ये जान लेना बेहद जरुरी है कि परीक्षा सेंटर पर कब, कैसे और किन चीजों के साथ पहुंचना है। इसके अलावा कौन सी वो गलतियाँ है जिन्हें करने से छात्रों को बचना चाहिए।
परीक्षा को लेकर NTA द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देश…
परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा और परेशानी से बचने के लिए NTA द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन्स को पढ़ना और अनुसरण करना चाहिए।
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना, देरी होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- सारे दस्तावेजों की जाँच पहले से कर लें जैसे- एडमिट कार्ड, एक आईडी प्रूफ (बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के केंद्र के एंट्री नहीं दी जाएगी)
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस, घड़ी, पर्स, बेल्ट, चश्में इत्यादि परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकते।
- कैलकुलेशन और नोटस बनाने के लिए परीक्षा केंद्र पर ही रफ शीट उपलब्ध कराई जाएगी, अलग से कोई पेपर ले जाने की अनुमति नहीं।
- किसी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार में संलिप्त पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कैंडिडेट को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
NTA के अनुसार ड्रेस कोड
परीक्षार्थियों को सिंपल यानी टीशर्ट नार्मल लोवर जैस कपड़ो में ही परीक्षा केंद्रो पर पंहुचा है साथ ही बटन, बैज या कढ़ाई वाले कपड़े पहनने से बचना होगा। इसके अलावा जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनें और खासकर ऊंची एड़ी के जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गया है। धार्मिक या पारंपरिक पोशाक पहनने से बचें।
क्या ले जा सकते है और क्या नहीं।
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोफ़ोन, इयरफ़ोन, स्मार्टवॉच, या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घर पर ही छोड़ कर जाएँ। परीक्षा के भीतर किसी भी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार का फ़ूड आइटम ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जबतक उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई स्वाथ्य स्थितियां न हों साथ ही अगर किसी उम्मीदवार को चिकत्सा सुझाव दिए गए है तो उन्हें सहायक चिकित्सा दस्तावेज (Prescription Document) अपने साथ केंद्र पर ले जाने होंगे। इसके अलावा कोई आभूषण, धातु की वस्तुएं, हैंडबैग, पर्स, चश्में कैप भी केंद्र के बाहर ही उतार दें।