CSK की शिकस्त से प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, RCB का दबदबा!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। यह पहली बार था जब RCB ने चेपॉक में CSK को मात दी। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन बनाए। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, जबकि फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 197 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी, और इस तरह RCB ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

इस हार के बाद CSK की स्थिति प्वॉइंट्स टेबल में बदल गई, और वे सातवें स्थान पर खिसक गए। वहीं, RCB को लगातार दूसरी जीत मिली, और अब वह 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और CSK सभी के पास 2-2 प्वॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को अभी सीजन की पहली जीत का इंतजार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई