केकेआर के सामने बेबस दिखी CSK, धोनी ने बताया असली वजह

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर इस बार काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। टीम अब तक पांच मुकाबले हार चुकी है, जिससे प्लेऑफ में पहुंचना उसके लिए बेहद कठिन हो गया है। ताजा मुकाबले में सीएसके को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस मैच में खास बात यह रही कि महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार इस सीजन में बतौर कप्तान मैदान संभाला। हालांकि, उनकी वापसी भी टीम के लिए जीत नहीं दिला सकी। मुकाबले के बाद धोनी ने हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। जब आप जल्दी विकेट गंवा देते हैं, तो दबाव बढ़ जाता है और साझेदारी नहीं बन पाती। यही हमारी सबसे बड़ी कमी रही।”

धोनी ने आगे कहा कि ओपनर्स अच्छे हैं, पर इस बैटिंग लाइनअप के साथ अगर 60 रन तक भी पहुंचना मुश्किल हो, तो यह चिंता की बात है।

चेन्नई की बल्लेबाज़ी रही कमजोर कड़ी

सीएसके की पूरी टीम इस मुकाबले में केवल 103 रन ही बना सकी। ओपनर रचिन रवींद्र सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं डेवोन कॉनवे ने 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 16, विजय शंकर 29, रविचंद्रन अश्विन 1 रन पर आउट हुए और रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल सके। नतीजा ये रहा कि टीम एक सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा नहीं कर सकी।

केकेआर की धमाकेदार जीत और नया रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस छोटे लक्ष्य का पीछा बड़ी ही आक्रामकता से किया और सिर्फ 10.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ केकेआर ने आईपीएल इतिहास में 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली तीसरी सबसे तेज जीत दर्ज की।

इससे पहले आरसीबी ने 2015 में 112 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक मैच 9.4 ओवर में जीत कर रिकॉर्ड बनाए थे। अब केकेआर ने भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड जोड़ लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर