CSIR UGC NET Result: दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि की जरूरत होगी।

परीक्षा आयोजन की जानकारी:

इस बार CSIR NET परीक्षा का सफल आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 के बीच हुआ था। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

परीक्षा 164 शहरों के 326 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई, जिसमें कुल 2,38,451 उम्मीदवारों के लिए व्यवस्था की गई थी। इनमें से 1,74,785 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

उत्तर कुंजी और आपत्तियां:

11 मार्च 2025 को NTA द्वारा प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड उत्तरों के साथ अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी। जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में आपत्ति थी, वे 14 मार्च 2025 तक अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते थे।

पात्रता और प्रमाणपत्र:

जो उम्मीदवार न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, वे जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र होंगे।

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ: 33%
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ: 25%

पात्र अभ्यर्थियों को एनटीए द्वारा पात्रता प्रमाणपत्र और JRF अवॉर्ड लेटर जारी किया जाएगा।

CSIR NET Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CSIR UGC NET December 2024 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर लॉग इन करें।
  4. आपकी स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
  5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर