CSA vs BCCI: WTC और आईपीएल का क्लैश, साऊथ अफ्रीका ने वापस बुलाये अपने खिलाडी

CSA vs BCCI: भारत पाक टेंशन के बीच 8 मई को धर्मशाला में आईपीएल का 58 वां मुकाबला खेला जा रहा था, मैच को बीच में ही तकनीकी खामियों का हवाला देकर रोक दिया गया, और अगले दिन आईपीएल के बचे हुए सारे मैच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए। अब जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषना कर दी गयी तो आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए नयी तारीखी का ऐलान भी कर दिया गया। आईपीएल के बांकी मैच 17 मई से कराये जायेंगे, हालाँकि नयी तारीखों के हिसाब से कुछ खिलाडियों की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आईपीएल के शेड्यूल में तब्दीली से लीग और इंटरनेशनल मैचेस का आपस में क्लैश हो रहा है जिस वजह से काफी खिलाड़ी आईपीएल मिस कर सकते है। इन सबके बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी BCCI को बड़ा झटका दे दिया है। CSA ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वो आईपीएल 18 में खेल रहे सारे खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस चाहता है।

स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) IPL 18 में भाग लेने वाले अपने सभी खिलाड़ियों को ’26 मई तक वापस आने’ के अपने आदेश से पीछे हटने के संकेत दिए हैं। मुख्य कोच शुकरी कॉनराड द्वारा यह घोषणा की कि “हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि यह सफल होगा,” CSA ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उच्च अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

CSA के क्रिकेट निदेशक एनोच एनक्वे ने ये साफ तौर पर कहा है कि “हम टेस्ट खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, इस मामले को उच्च अधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया जाना बांकी है।” अभी इसकी चर्चा दोनों बोर्ड (CSA और BCCI) के बीच चल रही है, अब बस सवाल यही है कि क्या 25 मई के बाद IPL में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की भागीदारी देखने को मिलेगी या नहीं।

भारत पाक तनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह बदली हुई है, बीसीसीआई ने 17 मई से आईपीएल सत्र को फिर से शुरू करने की घोषणा की पहले फाइनल मैच 25 मई को होना था, पर अब 3 जून को खेला जायेगा। जिस कारण सारा मामला बिगड़ गया।

मौजूदा समय में आईपीएल में खलेने वाले 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में से आठ को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चुना गया है, जो 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सीएसए ने घोषणा की कि “टीम 31 मई को अरुंडेल (इंग्लैंड) में एकत्र होगी और 7 जून को लंदन जाने से पहले 03 से 06 जून तक जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।”

कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मोल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रेयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) वे आठ खिलाड़ी हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में हैं। वे सात अलग-अलग फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें से कम से कम पांच प्लेऑफ बर्थ के लिए गंभीर दावेदार हैं.

Also Read : https://bhaskardigital.com/defence-minister-rajnath-singh-said-srinagar-airbase/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें