
सण्डीला, हरदोई । थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति के साथ कुकर्म करने की पुलिस से करी गई शिकायत पर एफआईआर पंजीकृत करते हुए तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा थाना सण्डीला पर तहरीर दी गयी कि कस्बे के तीन युवक नावेद पुत्र जुनैद अंसारी, अजीज पुत्र सुलेमान, अयान पुत्र रफीक कुरैशी द्वारा शिकायतकर्ता के साथ गलत कार्य किया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना सण्डीला में नामजद एफआईआर पंजीकृत कुकर्म करने वाले युवकों की खोजबीन में लग गई।
गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त नावेद पुत्र जुनैद अंसारी निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला मलकाना कस्बा व थाना सण्डीला, अजीज पुत्र सुलेमान, अयान पुत्र रफीक कुरैशी निवासी मोहल्ला मलकाना इमलियाबाग कस्बा व थाना सण्डीला को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।