निर्दयता की हद पार : पानीपत में नहर से मिला नवजात बच्ची का शव…जांच में जुटी पुलिस

पानीपत (हरियाणा) : पानीपत में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के शिवपुरी हनुमान मंदिर के पास नहर में एक नवजात बच्ची का शव तैरता हुआ मिला। जैसे ही लोगों की नजर शव पर पड़ी, इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जनसेवा दल की टीम की मदद से बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद ही नहर में फेंक दिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

ये भी पढे़ – हरियाणा दिवस पर बेटियों को बड़ी सौगात, सीएम ने जारी की लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें