
Lucknow : 17 सितम्बर को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर गोरखपुर,18,19 सितम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण प्रस्तावित है इस दौरान डीजल, इलेक्ट्रिक इंजनों व सीआरएस की विशेष रेल गाड़ी से स्पीड ट्रायल किया जाएगा जिसके चलते रेलवे ट्रैक से दूर रहें। समपार फाटकों पर सेफ्टी सेमिनार के आयोजन पर सुरक्षा संबंधी नियमों को बताया गया।
नानपारा- नेपलागंज रोड अमान परिवर्तन – रेल विद्युतीकरण परियोजना में रेल विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत रेल कर्मचारियों को 25000 वोल्ट लाइन में कार्य करने के दौरान ले जानी सुरक्षा – संरक्षा सावधानियों के लिए नानपारा रेलवे स्टेशन – रेलखण्ड में पड़ने वाले सभी समपार फाटकों पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जगन्नाथ मिश्रा मुख्य तकनीकी सलाहकार,निर्माण लखनऊ जं. द्वारा रेल कमर्चारियों को रेलवे ट्रैक के ऊपर 25000 वोल्ट विद्युत तारो से रेल कार्य के दौरान पर्याप्त दूरी एवं सुरक्षा, संरक्षा सम्बन्धी नियमो को विस्तार से समझाया।
जगन्नाथ मिश्रा मुख्य तकनीकी सलाहकार,निर्माण लखनऊ जं. के अनुसार आम जनमानस से अपील है कि रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण में डीजल, इलेक्ट्रिक इंजनों व सीआरएस की विशेष रेल गाड़ी से स्पीड ट्रायल किया जाएगा। रेलवे ट्रैक से पर्याप्त दूरी बनाकर स्वयं व मवेशियों को सुरक्षित रखे।
रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के निरीक्षण और स्वीकृति के बाद नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से नानपारा-बहराइच-गोंडा-गोरखपुर-लखनऊ समेत देश के विभिन्न स्थलों तक भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से जोड़ने के लिए ट्रेनों का परिचालन सम्भव हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री