बांदा में उमड़ा जनसैलाब : वोट चोर-गद्दी छोड़’ नारे के साथ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान तेज

बांदा : समूचे देश में चल रहे “वोट चोर–गद्दी छोड़ो” नारे के साथ कांग्रेसजन जगह-जगह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मिल रहे अपार समर्थन को देखकर कांग्रेसी उत्साहित हैं और दोगुने जोश के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

बुधवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह की अगुवाई में “वोट चोर–गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कांग्रेसियों के साथ अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शाह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन में कांग्रेस कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। श्रीमती शाह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्लों और क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा आधा दर्जन से अधिक बैनरों पर आम लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए।

शहर अध्यक्ष श्रीमती शाह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने ठान लिया है कि आगामी चुनावों में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा और देश व प्रदेश में जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार बनाई जाएगी।

इस मौके पर डॉ. के.पी. सेन, शिवबली सिंह, राजबहादुर गुप्ता, छेदीलाल धुरिया, शाकिर मंसूरी, शब्बीर सौदागर, मुमताज खान, रफत खान गोगा, सुखदेव गांधी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त

Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें