
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि 2025 का शुभारंभ दिल्ली में उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ हुआ। पहले दिन झंडेवालान और छतरपुर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी, जो माता दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंची। भक्तों ने दीपक जलाए, फूल अर्पित किए और मां आद्या शक्ति की भव्य पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नवरात्रि के अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा,
“मां आद्या शक्ति की आराधना से जीवन में साहस, धैर्य और ऊर्जा का संचार होता है।”
21 सितंबर को शालीमार बाग में मुख्यमंत्री ने डांडिया उत्सव का आयोजन किया और दिल्लीवासियों के स्नेह और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद भी किया।
नौ दिन चलने वाले इस महापर्व का उद्देश्य श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सौहार्द का संदेश फैलाना है। दिल्ली के भक्त इस अवसर पर शक्ति, साहस और समृद्धि की कामना करते हुए माता दुर्गा के आशीर्वाद के लिए मंदिरों में जुट रहे हैं।