बांके बिहारी मंदिर में फिर बेकाबू हुई भीड़! बेहोश हो गईं तीन महिलाएं, बिना दर्शन के ही लौटे कई श्रद्धालु

Banke Bihari Mandir : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रविवार को भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंदिर के अंदर और बाहर गलियों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे कई श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए। जगमोहन में प्रवेश बंद होने से आंगन में भीड़ इकट्ठी हो गई, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। एक बुजुर्ग महिला की हालत भी बिगड़ गई, जिससे श्रद्धालु काफी निराश हो गए।

मंदिर में रविवार को भीड़ के दबाव से व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। महिलाओं, बच्चों, और बुजुर्ग श्रद्धालु चिल्लाते हुए नजर आए। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालु अंदर दर्शन की जल्दी में दौड़ने लगे। कुछ देर बाद ही मंदिर में ठहराव और भीड़ के कारण स्थिति बिगड़ गई। जगमोहन में प्रवेश बंद हो जाने से आंगन में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई, जिससे धक्कामुक्की की स्थिति बन गई। सुरक्षा गार्डों को भी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मंदिर के बाहर गलियों में भी अधिक भीड़ का दबाव रहा, जिससे श्रद्धालुओं को रास्तों में बनाए गए बैरिकेडिंग पर रोक लगानी पड़ी। जैसे ही बैरिकेडिंग खुली, श्रद्धालु तेजी से मंदिर की ओर दौड़ने लगे। इस तरह दिनभर भीड़ का दबाव बना रहा।

रविवार को भीड़ के कारण तीन महिलाएं बेहोश हो गईं। हरियाणा के रैवाड़ी जिले के पाड़ला गांव की 56 वर्षीय पूनम देवी, दिल्ली की 75 वर्षीय पूनम शेट्टी, और नोएडा की 62 वर्षीय रितु की तबीयत भी भीड़ के कारण खराब हो गई। पूनम देवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य दोनों का उपचार चल रहा है।

सीएमएस डा. वंदना अग्रवाल ने बताया कि इन महिलाओं को हाईपरटेंशन, कमजोरी और भीड़ से उत्पन्न तनाव के कारण समस्या हुई। सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

भीड़ के कारण श्रद्धालु चिकित्सीय टीम तक भी पहुंच नहीं सके। एक बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन स्वजन उन्हें उपचार दिलाने के लिए जद्दोजहद करते रहे, जो बहुत बाद में संभव हो सका।

श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार मंदिर में भीड़ का स्तर बहुत अधिक था। सीमा सिंह ने कहा, “भीड़ इतनी अधिक थी कि व्यवस्थाएं बिगड़ गईं और धक्कामुक्की हुई। गिरने का डर भी सताए रहा।”

एक अन्य श्रद्धालु ठाकुर आंचल सिंह ने बताया, “तीन नंबर गेट वाली गली में भीड़ इतनी अधिक थी कि नीचे कुछ दिख ही नहीं रहा था। इसी भीड़ में मेरे बच्चे के पैर में नुकीली वस्तु चुभ गई, जिससे खून निकलने लगा।”

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद प्रेमी डेंटिस्ट ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दी जान, नोट में लिखा- प्रेमिका का नाम, मोबाइल का पासवर्ड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें