चुनाव निशान लेने के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की  भीड़

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। निकाय चुनाव में कूदने वाले प्रत्याशियों का जमावड़ा शुक्रवार को चुनाव चिन्ह लेने के लिए तहसील में गया रहा। चुनाव निशान मिलने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई, तो अपनी बारी की प्रतीक्षा में लाइन में खड़े हो गए। आलम यह था कि तहसील में बनाई गई व्यवस्था पर प्रत्याशियों की भीड़ भारी पड़ रही थी। पसंदीदा चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशी पुरजोर कोशिश कर रहे थे कक्ष में प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ने से अधिकारी भी परेशान दिखाई दिए। वर्णमाला के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव निशान दिए गए और एआरओ ने प्रत्याशियों के हस्ताक्षर भी कराए।

चुनाव निशान मिलते ही प्रत्याशी प्रचार सामग्री खरीदने के लिए बाजारों, गांवों की ओर निकल पड़े। वहीं चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी सोशल मीडिया में जानकारी दे रहे थे। अध्यक्ष, सभासद पद के अधिकांश दावेदारों ने गांव-शहर के लोगों का ग्रुप बना रखा है और समर्थन मांग रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में ब्लॉकों के बाहर चुनाव प्रचार सामग्री की दुकानें खुल गईं। अलग-अलग चुनाव चिन्ह की प्रचार सामग्री देखकर प्रत्याशी खरीद रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई