बेमौसम बरसात से मांट क्षेत्र में फसलों को हुआ नुकसान, किसान परेशान

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा/नौहझील। पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
इन दिनों खेतों में धान, बाजरा की फसल खड़ी है जिनका कटाई का काम शुरू हो चुका है, लेकिन बेमौसम बरसात से खेतों में पानी भर गया है और पकी हुई फसल के सड़ जाने का खतरा बना हुआ है।
नौहझील, सुरीर, मांट क्षेत्र के किसानों ने बताया कि शुक्रवार रात से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया है,पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की फसलों को तो चौपट कर दिया है साथ ही उनकी साल भर की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है।इस बार सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है,क्षेत्र में इस समय धान की फसल की कटाई का सीजन चल रहा है।
फसलें पक कर तैयार हो गई हैं।कुछ किसान फसल काटने की तैयारी में लगे हुए थे जबकि कुछ की फसल कट चुकी है।
इस बारिश के बाद फसल की गुणवत्ता खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें