बरेली बच्चों की शिक्षा के सामने संकट : मोटी रकम कहां से जमा करे अभिभावक

इमरान खान
बरेली। कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए सरकार ने देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन किया था।उसके बाद सरकार द्वारा अनलॉक -1 में जनता के हित में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए रोडवेज़ ट्रेनों, व मॉल, होटल, बाजार खोलने का निर्णय लिया गया वही अभी भी कुछ चीजें बंद है जैसे भीड़भाड़ वाली जगह सिनेमा हॉल यहां तक कि स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे माहौल में देश के लाखों लोगों की आमदनी भी बंद हो गई है। सरकार ने भले ही अपील की हो कि किसी को नौकरी से निकाला जाए।

लेकिन प्राइवेट कंपनियों ने सरकारी अपील को मात्र औपचारिकता करार दिया सच्चाई तो यही है कि लोगों की नौकरियां जा रही हैं और जिनकी बच भी रही हैं, उन्हें वेतन में कटौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों की शिक्षा के सामने भयावह संकट खड़ा हो गया है। इसी कड़ी में शशि वेलफेयर सोसाइटी ने फीस माफी के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राशि पाराशरी ने जिलाधिकारी से मांग की लॉक डाउन में आई परेशानी की वजह से परिवार का जीवन यापन चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में अभिभावक स्कूलों की मोटी रकम कहां से जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की परेशानी को समझते हुए लखनऊ गाजियाबाद दिल्ली जैसे शहरों में स्कूल की फीस माफ हो चुकी है। ऐसे वक्त में वेलफेयर सोसाइटी के  जिलाधिकारी से अपील की शहर के स्कूलों में भी फीस माफ की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें