
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक 33 साल के युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। इस विषय में डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सड़क पर घायल पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी मिश्रा ने कहा है कि पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है, साथ ही आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई की कौशिश की जा रही है। टीम द्वारा सीसीटीव कैमरे की फुटेज को भी खंगालाने में लगी हुई है। पुलिस को मृतक की पहचान (33) वर्षीय राजी अहमद पुत्र मोहम्मद बारिक निवासी गली नंबर 01 हरकेश मार्केट खजूरी खास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामले में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द-जल्द आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाए, स्थानीय लोग चाहते हैं कि सिर्फ इस घटना का नहीं बल्कि पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन त्यौहार के दिन करावल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ प्रदीप नाम के युवक ने अपनी पत्नी और 2 मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाको में मामूली बातो को लेकर हत्या तक हो जाती है, साथ ही इलाको में लूट, स्नैचिंग की घटनाएं और अपराह्न की कौशिश बनी रहती है।