ऐसी सरकार का समर्थन करने का दुख! बिहार में बढ़ रहें अपराध, नीतीश सरकार पर बरसें चिराग पासवान

Chirag Paswan on Nitish Kumar : बिहार में इन दिनों आए दिन हो रहें अपराधों के चलते चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की कड़ी निंदा की। चिराग पासवान ने मीडिया से बातबीच में कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी सरकार का समर्थन करने का दुख है।

चिराग पासवान ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कह, “बिहार में एक के बाद एक तरह से आपराधिक घटनाओं की एक श्रृंखला बन गई है और प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिख रहा है।”

चिराग पासवान ने आगे कहा, “अब तो ऐसा लग रहा है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में ये बहुत भयावह परिस्थिति पैदा कर देगा।”

इसी के साथ चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ” मान लिया जाए कि अगर सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत भी इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो भी ज़िम्मेदारी तो प्रशासन की बनती है। मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है।”

यह भी पढ़े : Rajasthan : सीएम दफ्तर और जयपुर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल ने उड़ाई प्रशासन की नींद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें