3 महीने से लापता नाबालिक को क्राइम ब्रांच ने किया बरामद, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने समयपुर बादली थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती को दिल्ली के छावनी क्षेत्र से बरामद किया है। पिछले वर्ष 30 अक्टूबर को समयपुर बादली पुलिस थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, टीम ने पीड़िता के माता-पिता और पीड़िता के दोस्तों से मुलाकात की। कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर का विश्लेषण किया गया। तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता को दिल्ली छावनी क्षेत्र से बरामद किया गया। मामले की जांच से पता चला कि पीड़िता अनपढ़ है।

पीड़ित लड़की को जांच अधिकारी को सौंपा –

उसके पिता की मृत्यु सात वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसकी मां नौकरानी का काम करती है। पीड़िता एक लड़के के संपर्क में आई और उसके बाद वे एक-दूसरे से बात करते रहे।

28 अक्टूबर को वह अपनी मां को बताए बिना ही उसे छोड़कर चली गई। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पीड़ित लड़की को पुलिस थाना समयपुर बादली के जांच अधिकारी को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi