क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टली, अब 2026 में बजेगी शहनाई

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी इसी साल 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में तय थी, लेकिन अब यह शादी तय समय पर नहीं होगी। परिवार की ओर से शादी टालने का फैसला लिया गया है और नई तारीख फरवरी 2026 तय की गई है।

इससे पहले दोनों की सगाई 8 जून को लखनऊ के एक लग्जरी होटल में धूमधाम से हुई थी। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी। दोनों का रोका आईपीएल 2025 से पहले हो चुका था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी टलने की मुख्य वजह रिंकू सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमिटमेंट है। उन्हें टीम इंडिया के साथ आगामी विदेशी दौरे पर जाना है, जिसके चलते परिवार ने शादी आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि रिंकू सिंह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हैं। आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 13 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में रिटेन किया था।

अब सभी की निगाहें फरवरी 2026 पर हैं, जब क्रिकेट और राजनीति की इस चर्चित जोड़ी का विवाह समारोह होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें