
मेरठ, । कोरोना से मरने वाले भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ के पिता के अंतिम संस्कार को लेकर शुक्रवार को सूरजकुंड श्मशान घाट पर जमकर हंगामा हुआ। श्मशान घाट के कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव संबंधी उपकरण के बिना मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर मृतक के शव का अंतिम संस्कार हो सका। इस दौरान श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए अन्य शवों को बाहर ही रोक दिया गया।
बताते चलें कि भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ के कोरोना संक्रमित पिता की गुरुवार की रात मौत हो गई थी। खुद पीएसओ और उसके भाई भी कोरोना संक्रमित होने के कारण मेडिकल काॅलेज में भर्ती है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गिने-चुने परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में पहुंचे।
इस दौरान श्मशान घाट के आचार्य और कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से श्मशान घाट के सभी कर्मचारियों को कोरोना संबंधित बचाव उपकरण दिए जाने की मांग करते हुए शव के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। जिसे लेकर काफी देर तक हंगामे के हालात बने रहे। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए अन्य शवों को संक्रमण की आशंका के चलते श्मशान घाट से बाहर ही रोक दिया गया। लगभग एक घंटा चले हंगामे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह श्मशान घाट के कर्मचारियों को समझाया। जिसके बाद जाकर शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।










