
Moisturizer Guide: सर्दियों की ठंडी हवाएं और कम नमी त्वचा से उसका नेचुरल मॉइस्चर छीन लेती हैं, जिससे स्किन रूखी, बेजान और फटी हुई नजर आने लगती है। ऐसे मौसम में सही मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के लिए ढाल की तरह काम करता है। लेकिन गलत प्रोडक्ट का चुनाव आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है।
दरअसल, हर मौसम और हर स्किन टाइप के लिए अलग मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। बाजार में मौजूद कई प्रोडक्ट्स में केमिकल्स ऐसे होते हैं जो स्किन को अस्थायी रूप से तो सॉफ्ट बनाते हैं, लेकिन लंबे समय में उसे ड्राई और डैमेज कर देते हैं। इसलिए सर्दियों में मॉइश्चराइजर खरीदते समय उसके इंग्रेडिएंट्स पर जरूर ध्यान दें।
यहां जानें कुछ जरूरी तत्व, जो सर्दियों में आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं —
1. ग्लिसरीन (Glycerin)

ग्लिसरीन एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है जो हवा से नमी खींचकर स्किन में लॉक करता है। यह खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद है। रात में ग्लिसरीन युक्त मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा पूरे दिन हाइड्रेटेड और सॉफ्ट रहती है।
2. हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid)

यह स्किन की गहराई तक नमी पहुंचाने वाला शक्तिशाली तत्व है। यह त्वचा को डीप हाइड्रेशन देता है, जिससे वह स्मूद और टाइट बनती है। साथ ही, यह एजिंग साइन जैसे फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करता है।
3. शिया बटर (Shea Butter)

बहुत ज्यादा रूखी त्वचा के लिए शिया बटर एक वरदान है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल्स और फैटी एसिड स्किन को मॉइस्चराइज कर ठंडी हवाओं से बचाते हैं। जब तापमान बहुत नीचे चला जाए, तब यह स्किन को पोषित और सॉफ्ट बनाए रखता है।
4. सेरामाइड्स (Ceramides)

सेरामाइड्स त्वचा की बाहरी परत को मजबूत बनाते हैं और नमी को बाहर निकलने से रोकते हैं। यह स्किन बैरियर को रिपेयर करके ड्राईनेस और इरिटेशन से सुरक्षा देते हैं — यानी यह आपकी स्किन के लिए नेचुरल कवच की तरह काम करते हैं।
5. एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और सुकून देने वाले गुण होते हैं। यह त्वचा को नेचुरल ग्लो और एंटीऑक्सीडेंट सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही, एलोवेरा युक्त मॉइश्चराइजर सस्ते और हल्के होते हैं, जो सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं।















