मथुरा(वृन्दावन)कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार हस्तशिल्प सेवा केंद्र आगरा द्वारा मथुरा जनपद में ठाकुर जी की पोशाक बनाने वाले जरी -दरदोजी एवं एम्ब्रॉइडरी के हस्तशिल्प कारीगरों के लिए दो दिवसीय शिल्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम दिन का शुभारंभ शुक्रवार को गौरा नगर कालौनी स्थित बारात घर मे किया गया। जिसमे आयोजको द्वारा जरी जरदोजी के एडेप्टेड क्लस्टर के शिल्पकारों को भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही मुद्रा लोन, हस्तशिल्पी पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, हस्तशिल्पियों के बच्चों का इग्नू, एन. आई. ओ. एस. में प्रवेश, जी0आई0, डिजिटल मार्केटिंग, गुणवत्ता एवं उद्यमिता विकास के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा हस्तशिल्पी पहचान कार्ड फार्म भी भरवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक अशोक कुमार गुप्ता, मुक्तेश पाठक, संवर्धन अधिकारी, योगेश, सर्वेश गुप्ता, डी डी एम, अमित चतुर्वेदी , बी. एम. पाण्डेय, श्री मती विनीता, आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...