रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…

पटना: लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया है. लालू यादव ने अपने X प्रोफाइल के माध्यम से इसकी घोषणा की है.

संस्कार के अनुरूप नहीं है तेज प्रताप : लालू यादव ने कहा कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है.”

“परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं.” -लालू यादव, राजद सुप्रीमो

परिवार के लोगों को दी नसीहत: लालू यादव ने कहा कि उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.

अपडेट जारी..

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी