प्रसाद नगर में स्नैचर गिरोह पर कार्रवाई, मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार

नई दिल्ली : प्रसाद नगर थाना पुलिस ने मोबाइल झपटमारी की वारदात को सुलझाते हुए यूपी बदायूं निवासी एक शातिर स्नैचर फ़रमान को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से झपटा गया Samsung Galaxy S25 Ultra मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर ली है। टीम उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।

कैसे हुई वारदात
22 नवंबर 2025 को प्रसाद नगर इलाके में राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहीं एक महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने निशाना बनाया और मोबाइल झपटकर फरार हो गए। मामले की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी।

CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी
ACP करोल बाग के निगरानी में SHO प्रसाद नगर की टीम ने झपटमारी के बाद इलाके के 70 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय नेटवर्क से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान फ़रमान के रूप में हुई। इसके बाद टीम ने 27 नवंबर को यूपी के बदायूं जिले के तलगाँव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बरामद सामान

  • लूटा गया Samsung Galaxy S25 Ultra
  • वारदात में इस्तेमाल हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें