खनन माफियाओं पर शिकंजा : डमटाल थाना क्षेत्र के चक्की खड्ड में छापा

धर्मशाला : जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार तड़के 2 बजे खनन माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने गश्त के दौरान डमटाल पुलिस थाना के अंतर्गत मुकाम चक्की खड्ड में खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 5 जेसीबी और 4 टिप्पर को जब्त किया गया है। वहीं मामले में 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संम्बन्ध में थाना डमटाल में माइंस एंड मिनिरीरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी अशोक रत्न ने बताया कि अवैध खनन के मामले में 9 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में नरेश सिंह पुत्र हंस राज निवासी गांव माजरा डा. छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा, विक्की पुत्र कालू निवासी उड़ीसा, सुनील कुमार पुत्र इजरायल राज्य झारखण्ड, जोगेन्द्र सिंह पुत्र वनारसी दास निवासी कलगढ डा नौशेहरा तहसील व जिला पठानकोट, सुनील कुमार पुत्र लेखराज निवासी खरड़ मोहटली डा मोहटली तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा, हरजिन्द्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव माजरा डा छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा, पवन कुमार पुत्र चमन लाल निवासी गांव खरड़ मोहटली डा मोहटली तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा, सुवेग सिंह पुत्र विरसा सिंह निवासी ढांगू रोड़ पठानकोट तहसील व जिला पठानकोट तथा जसबंत सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव घण्डरान डा मिरथल तहसील व जिला पठानकोट शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें