
मेरठ/ लावड़ (दैनिक भास्कर) कस्बा लावड़ नगर पंचायत द्वारा जल्द बनवाया जाएगी गौशाला व महिला पार्क। लावड़ नगर पंचायत चेयरपर्सन हज्जन आफताब ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में विभिन्न प्रकार की गौशाला स्थित है। इन सभी गौशालाओं के विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती है। जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा गौशालाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी योजना के तहत लावड़ नगर पंचायत द्वारा चिंदौड़ी रोड स्थित गौशाला व महिला पार्क के लिए जगह चिंहित कर ली गई है जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान लावड़ नगर पंचायत चेयरपर्सन हज्जन आफताब, हाजी शकील कुरेशी, हाजी यामीन, देवेंद्र ,चमन ,आदि मौजूद रहे।