बिजली से चिपककर गायों की मौत,

गुस्साए लोगों ने बिजली घर पर दिया धरना

दीपक गुप्ता

मथुरा(नौहझील)थाना नौहझील क्षेत्र के गांव मुडलिया में विद्युत विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप क्षेत्रिय किसानों ने लगाया है। यहां उदयसिंह के खेत में एक बिजली का ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा है। जिसकी शिकायत कई बार बिजली अधिकारियों से की जा चुकी थी। आज जिसकी चपेट में आने से दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते रहते है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।

सोनू प्रधान ने बताया कि खेत पर मंगलवार सुबह तकरीबन के 11 बजे दो गायें वहां से जा रही थी। पास ही एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी है। उसमें करंट आ रहा था। जैसे ही दोनों गायों चरने लिए गई वैसे ही वे दोनों बिजली के ट्रांसफार्मर से चिपक गई। करंट लगने के बाद कुछ ही पलों में दोनों गायों की दर्दनाक मौत हो गई।

शिकायत के बाद भी नहीं आये कर्मचारी

गायों के मरने की सूचना बिजली विभाग को दी गई तो कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।जिससे आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर धरना और तालाबंदी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसानों को शांत किया। धरने की सूचना पर बिजली विभाग के एसडीओ अक्षय राणा और जेई अजय प्रताप ने पहुंचकर किसानों की समस्या का तुरंत समाधान कराया और आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी समस्या का समाधान करने में कोताही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान सोनू प्रधान,वेदी पहलवान,अजय सरपंच,देवेंद्र चौधरी,कैलाश सद्दीकपुर,लोकेश,लोकेंद्र,धीरज चौधरी, के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।

किसान नेता चेतन नौहवार ने कहा की विकास और निर्माण से जुड़े अधिकारी सरकार की नीतियों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं।गौशाला निर्माण और उनके संचालन में अधिकारी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे बेसहारा गौवंश इधर से उधर भटकने पर मजबूर है। किसान और गौमाता दोनों की सुरक्षा के लिए नई गौशालाओं का निर्माण और और सही संचालन बहुत ही जरुरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें