
मीरजापुर : चुनार कोतवाली क्षेत्र के मड़फा तिराहे पर शनिवार को पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य तस्कर बोलेरो वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
उप निरीक्षक नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मड़फा तिराहे के पास एक बोलेरो वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने देखा कि कुछ लोग वाहन में गोवंश लाद रहे हैं। पुलिस को देखकर आरोपित मौके से बोलेरो लेकर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान बबुंदर अघरिया निवासी जमुनीनार, थाना अघौरा, जिला भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित के खिलाफ सोनभद्र और प्रयागराज जनपद के विभिन्न थानों में गोवध निवारण अधिनियम के तहत आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
उप निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है और वाहन की पहचान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।










