गोतस्करों व कसाइयों के सम्बंधी गौमाता की सेवा क्या जानें : सीएम योगी

भदोही : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर गौकशी करने वाले तत्वों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी के लोग जो गौकशी करवाते थे, गौतस्करों और कसाइयों से जिनके संबंध थे, वो गौमाता की सेवा क्या जानेंगे? उन्हें गौमाता के गोबर में दुर्गंध ही नजर आएगी, जबकि उन्हें अपने कृत्यों से दुर्गंध नहीं आएगी।”

मुख्यमंत्री ने यह बयान एक जनसभा में दिया, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वे गौमाता के खिलाफ हैं और राष्ट्रीय व धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कार्यों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की जुबान से खुद ही निकल गया, जिसका मतलब साफ है कि उनके संज्ञान में यह समस्या नहीं है।

भदोही में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार गौमाता के प्रति सम्मान और संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि धारा 144 लागू होने के बाद भी विपक्ष को समझना होगा कि जनता की भावनाओं से खेलने का नतीजा उन्हें नकारात्मक रूप से भुगतना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई