देखने के लिए लगी ग्रामीणों की भीड़
सुलतानपुर । जिले के दूबेपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में एक गाय ने तीन पैरों वाले बछड़े को जन्म दिया। तीन पैरों वाले बछड़े की सूचना मिलते ही देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यहां तक कि दूर -दराज के गांवों से देखने वालों का तांता लगा रहा।
दूबेपुर ब्लॉक के गांव कुतुबपुर निवासी पूर्व प्रधान जेठूराम के घर उनकी गाय ने बछड़े को जन्म दिया। काले रंग का बछड़ा देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है। लेकिन उसके एक पैर जन्म से ही गायब था, यानी बछड़ा तीन पैरों वाला है। तीन पैरों वाले बछड़े को लेकर जैसे ही गांव में खबर पहुंची, वैसे ही धीरे-धीरे देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी। यह खबर जब दूर दराज के गांवों में पहुंची तो कौतूहल वश बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। देखने वालों के बीच दिव्यांग बछड़ा चर्चा का विषय बन गया। किसी ने कहा कि यह बछड़ा दिव्यांग है। इसे भी दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए, तो किसी ने कहा कि यह बछड़ा नहीं है। गाय माता ने देवता को जन्म दिया है। दरअसल जिला मुख्यालय से दक्षिणी छोर पर स्थित दूबेपुर ब्लॉक के कुतुबपुर गांव में पूर्व प्रधान जेठूराम के यहां गौ माता ने एक दिव्यांग बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े के तीन ही पैर है। आगे की तरफ का एक पैर नही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दिव्यांग बछड़े की सारी हरकतें आम बछड़ो जैसी ही है। यह बछड़ा चल फिर रहा है और अपनी मां का दूध भी पी रहा है। इस बछड़े को देखने वालों की भीड़ लग रही है।