भारत में फिर बढ़े कोविड-19 के मामले : जानें किस राज्य में कितने केस

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेज उछाल देखा जा रहा है। पिछले 9 दिनों में संक्रमण के मामलों में 1300% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3758 हो गई है। बीते 48 घंटों में कोविड से 21 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें केरल और कर्नाटक से दो-दो मामले सामने आए हैं।

राज्यवार स्थिति

  • केरल: 1400 एक्टिव केस
  • महाराष्ट्र: 485
  • दिल्ली: 436
  • गुजरात: 320
  • पश्चिम बंगाल: 287
  • कर्नाटक: 238
  • तमिलनाडु: 199
  • उत्तर प्रदेश: 147

मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह वृद्धि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स — NB.1.8.1, LF.7, JN.1, XFG — के कारण है, जो बहुत तेजी से फैलते हैं। हालांकि, इनसे संक्रमित अधिकतर लोगों में हल्के लक्षण ही देखे जा रहे हैं, और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ रही है।

वहीं, बढ़ती टेस्टिंग के कारण भी मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

डर नहीं, पर सतर्कता जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

क्या करें, क्या न करें (Covid Safety Guidelines):

मास्क पहनें (खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में)
सार्वजनिक स्थानों पर 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें
बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करें
लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए संतुलित आहार लें और पर्याप्त नींद लें

❌ भीड़भाड़ वाली जगहों में बिना मास्क के न जाएं
❌ लक्षण नजरअंदाज न करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें