भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिलों में शुमार कहलाने वाली डासना की जिला जेल में रेड क्रॉस सोसाइटी और एक समाचार पत्र संस्था के सौजन्य से जेल में बंद महिला बंदियों को डॉक्टरों की टीम द्वारा हेल्थ हाईजिंग दवाइयों की किट वितरित की गई। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी और एक दैनिक समाचार पत्र संस्था के तरफ से महिला बंदियों के लिए जेल में एक कैंप लगाया गया और इस बीच सोसाइटी की टीम द्वारा महिला बंदियों के हेल्थ चेक अप करने के साथ-साथ उन्हें हेल्थ हाइजिंग किट भी उपलब्ध कराई गई है। जिससे कि महिलाओं में हिमोग्लोबिन विटामिन और अन्य बीमारियों से ग्रस्त महिलाओं को इन हेल्थ किट के जरिए बीमारी से दूर किया जा सके। साथ ही दवाइयों के जरिए महिलाओं में होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिल सके। इस मौके पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह, जेलर ब्रिजेन्द्र सिंह, डिप्टी जेलर शैलेश सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी और दैनिक समाचार पत्र संस्था की टीम मौजूद रही।