- थाना मिश्रिख क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात
- मिश्रिख से पिसावां जाने के लिए निकला था मृतक
- मंगलवार को पूर्वजों के घर आया था मृतक
मिश्रिख-सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी। एक तरफ शासन प्रशासन प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए तरह-तरह के अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गाँव का है। जानकारी के अनुशार करीब बीस वर्ष पूर्व कन्हैया नाम का एक व्यक्ति गाँव मे ही निवास करता था जो अब पिसावां थाने में निवास करता है। कल रात्रि को किसी कार्यक्रम में वह गाँव आया था आज जब दोपहर के बाद जब वह घर वापस आ रहा था तभी गाँव के बाहर पहले से घात लगाए बैठे शैलेंद्र नामक एक व्यक्ति ने मोटर साइकिल रोककर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन ने बताया आरोपी को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।