चाय पीने से काले हो जाते हैं, मैं नहीं पीता चाय, वाले लड़के के जवाब से हैरान रह गया दंपत्ति

सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दंपत्ति ने जब एक चाय लाने वाले लड़के को खुद भी एक कप चाय पीने का आग्रह किया, तो उसने जो वजह बताई, वो सुनकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही।

वीडियो में दिखता है कि लड़का तीन कप चाय लाता है और एक कप बचने पर महिला कहती हैं, आप भी पी लीजिए। इस पर लड़का मुस्कुराते हुए कहता है मैं चाय नहीं पीता, इससे काले हो जाते हैं।

अब दिलचस्प बात ये है कि जिस मासूमियत से ये बात कही गई, और जो लड़का ये कह रहा था, उसकी खुद की त्वचा का रंग पहले से ही काफी गहरा था। ऐसे में उसका जवाब ना पति-पत्नी के गले उतरा, ना ही लोगों के। जवाब इतना भोला और अजीब था कि कुछ पल के लिए माहौल पूरी तरह ठहर गया फिर छूट पड़ा ठहाकों का सिलसिला।

फेयरनेस फोबिया’ सिर्फ लड़कियों तक नहीं

यह वीडियो एक बार फिर उस मानसिकता की ओर इशारा करता है, जिसमें रंग को लेकर अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी संवेदनशील होते जा रहे हैं। बाजार में फेयरनेस क्रीम फॉर मेन जैसी चीज़ें अब आम हैं।

कई लोगों को बचपन से ही ये बताया जाता है कि चाय पीने से काले हो जाते हैं , और शायद इस लड़के ने भी यही बात ज़िंदगी भर सिर आंखों पर रख ली।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा भाई तू तो पहले ही ऊंचाई छू चुका है, अब चाय क्या बिगाड़ेगी
तो किसी ने मजाक में कहा काला हूं लेकिन दिलवाला हूं, चाय नहीं पीता क्योंकि दिल नहीं चाहता
इस मासूम जवाब ने यह तो साफ कर दिया कि आज भी हमारे समाज में रंग को लेकर कई तरह की भ्रांतियां और हास्यास्पद मान्यताएं मौजूद हैं और इन्हीं में से कोई एक, कभी-कभी वायरल कंटेंट भी बन जाती है।




ये भी पढ़ें:
दिल्ली : मामूली विवाद में चाकू घोंपकर हत्या, तीन नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
https://bhaskardigital.com/delhi-murder-by-stabbing/

राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराई,लोगों में बढ़ रही है आक्रोश
https://bhaskardigital.com/collapsed-in-the-capital-delhi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज