बहराइच में भेड़िए के हमले में दंपति की मौत : गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला

बहराइच ( कैसरगंज )l  बहराइच में ग्रामांचल में दहशत का पर्याय बने भेड़ि़यो ने एक बार फिर वृद्ध दंपति पर हमला कर दिया। अचानक से हुए भेड़ियों के हमले में जहां वृद्ध दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोगों को भेड़ियो ने घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया और जिला वन क्षेत्राधिकारी का सरकारी वाहन बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझारा तौकली में बीती रात सोए हुए ग्रामीण दंपति पर भेड़ियों ने हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया, भेड़ियों ने दंपति के शरीर के ऊपरी हिस्से को खा लिया था, वीडियो के हमले में तीन अन्य मीना देवी, धनपतिया व सेबरी भी घायल हो गए। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश के साथ तनाव फैल गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पर भी गुस्सायें ग्रामीणों ने हमला बोलते हुए जिला वन क्षेत्राधिकारी के वाहन को बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया।

भेड़ियों के हमले के बाद ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
जिला वन क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि भेड़िए के हमले में एक परिवार के दो लोगों की मौत हुई है, और तीन अन्य घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि टीम घटनास्थल पर गई थी दो दिन पहले नर भेड़िए को मार गिराया गया था।
भेड़िए को पकड़ने या मारने की हर संभव कोशिश में वन विभाग व प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

गुस्सायें ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर किया हमला
सूचना पाकर मौके पर एसडीओ राशिद जमील दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन गुस्सायें ग्रामीणों ने लाठी डंडा इत्यादि लेकर उन्हें दौड़ा लिया, तथा उनके वाहन को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण वन विभाग की टीम को गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं।

आक्रोशित ग्रामीण में ने घटना में मृतकों के शव को उठाने से किया इन्कार

भेड़िए के आतंक से त्रस्त आ चुका मंझारा तौकली के क्षेत्र में ग्रामीणों में बहुत ही गुस्सा व्याप्त है, 2 दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के बाद भी ऐसी घटना दोबारा होने के बाद पीड़ित क्षेत्रवासी ग्रामीणों में घुसा और भी बढ़ गया है। जिसके कारण वह किसी भी दशा में समझौता न करने की स्थिति को अपना रहे हैं और गांव में वन विभाग की टीम को न घुसने के लिए पूरी तरह से घेराबंदी कर मृतकों के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें