
मानवेन्द्र चौधरी
मथुरा (छाता)
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है कहीं खेतों में पक्की हुई फसल में आग लगती है तो कहीं लोगों को करंट लग रहा है वही आज छाता थाना क्षेत्र के गांव तरौली में एक दंपति को 11000 वोल्टेज का करंट लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि बुरी तरह झुलस गया जिसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिर्राज पुत्र गोपाल अपनी पत्नी गुड्डी के साथ अपनी विक्की से परसोली के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में 11000 वोल्टेज का करंट का तार उनके ऊपर गिर गया तारों में करंट दौड़ रहा था करंट लगने की वजह से दोनों नीचे गिर गई आस पास काम कर रहे लोगों ने उन्हें नीचे गिरता देख उनकी तरफ दौड़ पड़े उन्हें देखा तो जिसमें गुड्डी पत्नी गिर्राज उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गिर्राज पुत्र गोपाल उम्र 60 वर्ष बुरी तरह झुलस गया गिर्राज की हालत को देखते हुए ग्रामीण इलाज के लिए निजी अस्पताल में मथुरा भर्ती कराया गया















