चमोली में बादल फटने से दंपती की मौत, मवेशियों सहित गोशाला मलबे में दबी

चमोली। मूसलाधार बारिश के चलते चमोली की तहसील देवाल के मोपाटा गांव में गुरुवार रात बादल फटने की घटना हुई, जिसमें एक दंपती की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। घटना में आवासीय भवन और गोशाला मलबे में दब गए, जिनमें लगभग 15 से 20 मवेशियों के दबने की आशंका है।

घटना के तुरंत बाद तहसील प्रशासन की टीम मोपाटा घटनास्थल पर पहुंच गई। साथ ही डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी राहत कार्यों के लिए रवाना कर दी गई।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, भूस्खलन में तारा सिंह और उनकी पत्नी मलबे में दब गए थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए। वहीं, विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं।

उप जिलाधिकारी पंकज कुमार भट्ट ने बताया कि आपदा क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बाधित सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई, दो घायल हैं और करीब 15 से 20 मवेशियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें