उत्तराखंड के नगर निकायों की मतगणना शुरू, 5405 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां 986 टेबल पर मतों की गिनती हो रही है। 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

देहरादून, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा समेत अन्य जनपदों में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। पोस्टल बैलट की गिनती पहले शुरू की गई है। मतगणना केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों के समर्थकों का जमावड़ा देखा जा रहा है। केंद्रों में प्रवेश केवल पास धारकों को ही दिया जा रहा है।

प्रदेशभर में 6366 कर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया में तैनात किया गया है। मतगणना से जुड़े हर अपडेट को आयोग की वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in पर देखा जा सकता है।

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में 1382 पदों के लिए 5405 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 11 नगर निगमों में मेयर के 11 पद, 46 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष के 46 पद, और 43 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 43 पद शामिल हैं। इसके अलावा निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर भी मतगणना हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन