नई Renault Duster का काउंटडाउन शुरू, कीमतों का जल्द होगा ऐलान

नई दिल्ली : फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV Duster को एक बार फिर नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नई Triber और अपग्रेडेड Kiger को लॉन्च किया था और अब नई-जनरेशन Renault Duster को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है। कंपनी ने साफ किया है कि Duster की कीमतों का एलान आने वाले महीनों में किया जाएगा।

सितंबर से शुरू होगा प्रोडक्शन, 2025 फेस्टिव सीजन में लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरी जनरेशन Renault Duster का प्रोडक्शन इस साल सितंबर 2025 से Renault के चेन्नई प्लांट में शुरू होगा। हाल ही में Renault ने Nissan India से 51% हिस्सेदारी खरीदकर इस प्लांट का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में नई Duster को फेस्टिव सीजन अक्टूबर-नवंबर 2025 के दौरान पेश किया जा सकता है।
कीमतों का एलान इसी साल के अंत तक होगा और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू की जा सकती है।

इंजन ऑप्शन: पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन

शुरुआत में SUV को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 151bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

बेस मॉडल में 1.5-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।

पेट्रोल वर्जन के बाद कंपनी हाइब्रिड मॉडल भी पेश करेगी, जिसे 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार

नई-जनरेशन Renault Duster को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है। इससे SUV की मजबूती और ड्राइविंग परफॉर्मेंस दोनों ही बेहतर होंगे।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

कंपनी ने Duster को पहले से ज्यादा मॉडर्न और फीचर-लोडेड बनाने पर फोकस किया है। SUV में मिलने वाले संभावित फीचर्स:

10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

लेवल-2 ADAS तकनीक

360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल लॉन्च,डिसेंट कंट्रोल

कीमत और मुकाबला

नई Duster की कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद यह SUV भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी मिड-साइज SUVs को कड़ी टक्कर देगी।

क्यों खास है नई Duster?

Renault Duster भारतीय ग्राहकों के बीच लंबे समय से अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी, दमदार इंजन और ऑफ-रोड कैपेबिलिटी के लिए मशहूर रही है। अब इसके नए अवतार में मॉडर्न डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन जुड़ने से SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें